MP Police ASI or Subedar (Steno) Recruitment 2025 : एमपी पुलिस एएसआई एवं सूबेदार पदों पर भर्ती का एलान, आवेदन 3 अक्टूबर से होंगे शुरू

MP Police ASI or Subedar (Steno) Recruitment 2025

MP Police ASI or Subedar (Steno) Recruitment 2025 : मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। एमपी पुलिस में एएसआई और सूबेदार (स्टेनो) भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती अभियान के तहत सैकड़ों पदों पर बहाली की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 3 अक्टूबर से शुरू होकर 17 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

एमपी पुलिस एएसआई / सूबेदार (स्टेनो) बहाली 2025 – सारणी

भर्ती का नाम MP Police ASI / Subedar (Steno) Recruitment 2025
आवेदन प्रारम्भ 03 अक्टूबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 (ऑनलाइन)
संशोधन अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2025
आवेदन शुल्क सामान्य: ₹500
आरक्षित (SC/ST/OBC): ₹250
पोर्टल शुल्क (MP Online): ₹60
पदों की संख्या सूबेदार (Steno), सहायक उप निरीक्षक (Steno) आदि — कुल सैकड़ों पद (शाखा व कैटेगरी अनुसार)
शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास, कंप्यूटर ज्ञान और CPCT/समकक्ष प्रमाणपत्र आवश्यक, Steno/टंकण दक्षता अनिवार्य
आयु सीमा न्यूनतम आयु नियमानुसार; अधिकतम आयु (सामान्य): 33 वर्ष, आरक्षित वर्ग को छूट
चयन प्रक्रिया 1) ऑनलाइन लिखित परीक्षा (MCQ)
2) दस्तावेज़ सत्यापन
3) टंकण/स्टेनो कौशल परीक्षण
4) शारीरिक व चिकित्सीय परीक्षण
शारीरिक मापदंड पुरुष: ऊँचाई 162 सेमी, महिला: ऊँचाई 152 सेमी; अन्य स्वास्थ्य मानक नियम अनुसार
नियम‑पुस्तिका लिंक (Notification) Rulebook PDF

 

MP Police ASI or Subedar (Steno) Bahali 2025 : महत्त्वपूर्ण दिनांक

  • आवेदन प्रारंभ: 03-10-2025
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 17-10-2025
  • परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 17-10-2025
  • सुधार की अंतिम तिथि: 22-10-2025
  • प्रवेश पत्र: दिसंबर 2025
  • परीक्षा प्रारंभ: 10 दिसंबर 2025

 

MP Police ASI or Subedar (Steno) Vacancy 2025 : आवेदन शुल्क

  • सामान्य/अन्य राज्य: 500/-
  • ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी: 250/-
  • परीक्षा शुल्क ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एमपी कियोस्क के माध्यम से भुगतान करें।

Note:– इसके अतिरिक्त पोर्टल शुल्क ₹60 देना हैं।

 

MP Police ASI or Subedar (Steno) Job 2025 : आयु सीमा

  • आयु: 18-33 वर्ष तक
  • आयु 17-10-2025 के अनुसार
  • आयु में नियमानुसार अतिरिक्त छूट।

 

MP Police ASI or Subedar (Steno) Recruitment 2025 : योग्यता

Assistant Sub-Inspector (ASI) :–

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण।
  • कंप्यूटर कोर्स और टाइपिंग।

Subedar (Steno) :–

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण।
  • स्टेनोग्राफर का ज्ञान।
  • कंप्यूटर कोर्स और टाइपिंग।

 

एमपी पुलिस एएसआई एवं सूबेदार पदों पर भर्ती : महत्त्वपूर्ण लिंक

Apply Now :– Click Here

Notification :– Click Here

Official Website :– Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top